ये मैसेज दिल्ली के गीता कॉलोनी से आया है।
एक आदमी सुबह जैसे ही नहाने गया नल के अन्दर से
पहले 700
लीटर पानी आया
फिर फुस्स फुस्स की आवाज के साथ बाल्टी वाई-फाई से भर गई।
आदमी डर के पीछे हट गया कि अब कहीं नल से बिजली न आ जाए इस चमत्कार से प्रभावित होकर उसने केजरीवाल के नाम से 50 पर्चे छपवाकर बांटे तो उसके नोकिया 1100 मोबाइल ने भी wifi के सिग्नल पकड़ना शुरू कर दिया एक औरत ने 200 पर्चे छपवाये तो उसके बेसिक फोन में ट्विटर और व्हाट्सअप चलने लगा।
आदमी डर के पीछे हट गया कि अब कहीं नल से बिजली न आ जाए इस चमत्कार से प्रभावित होकर उसने केजरीवाल के नाम से 50 पर्चे छपवाकर बांटे तो उसके नोकिया 1100 मोबाइल ने भी wifi के सिग्नल पकड़ना शुरू कर दिया एक औरत ने 200 पर्चे छपवाये तो उसके बेसिक फोन में ट्विटर और व्हाट्सअप चलने लगा।
एक व्यापारी ने इसे झूठ समझ कर पर्चे को फाड़
दिया तो उसके घर में ही उसे रोमिंग लगने लगी जिसे भी ये मैसेज मिले वो 24 घंटों के अंदर जितनी श्रद्धा हो पर्चे छपवाकर
बांटे या नेट से मेसेज फैलाये तुरंत फायदा मिलेगा मफलर को राष्ट्रीय वस्त्र
घोषित किया जाए और खांसी को राष्ट्रीय बीमारी जरूरी नहीं है कि चार सप्ताह से अधिक
समय तक खांसी आना टीबी का ही संकेत हो यह मुख्यमंत्री बनने का लक्षण भी हो सकता
है।