Ø गर्मी की वजह से हालात ऐसे हो गये हैं कि....
गर्मी की वजह से हालात ऐसे हो गये हैं कि
*आजकल तजुरबा लिखा हुआ भी तरबूजा पढ़ने में आता है*
फिर से पढने का शुक्रिया
Ø टीचर: अंग्रेजी का एक वाक्य सुनाओ जो ...
टीचर: अंग्रेजी का एक वाक्य सुनाओ जो I से शुरू होता हो..
स्टूडेंट : I is the..
टीचर : रुको! I के बाद कभी भी is नहीं लगता।
I के बाद हमेशा am लगाया करो.., अब सुनाओ..
स्टूडेंट : I am the nineth letter of the alphabet.
Ø एक बार पति और पत्नी.....
एक बार पति और पत्नी बगीचे मे हाथ में हाथ डाले घूम रहे थे उसी टाइम एक शरारती बच्चा वहां से गुजरा और बोला
अंकल, कल वाली ज्यादा मस्त थी।
पति चार दिन से बगीचे में उस बच्चे को ढूंढ रहा है।
अंकल, कल वाली ज्यादा मस्त थी।
पति चार दिन से बगीचे में उस बच्चे को ढूंढ रहा है।
Ø पिंटू ने कहा तुम्हारी आंख क्यों सूजी हुई है..
पिंटू: तुम्हारी आंख क्यों सूजी हुई है ?
पप्पू: कल मैं अपनी पत्नी के जन्मदिन पर केक लाया था।
पिंटू: लेकिन इसका आंख सूजने से क्या संबंध है?
पप्पू: मेरी पत्नी का नाम तपस्या है लेकिन केक वाले दुकानदार ने
लिख दिया...
“हैप्पी बर्थडे समस्या”
Ø सेठ ने कहा कितना टाइम हो रहा है..
सेठ (नौकर से) - जरा देखना तो कितना टाइम हो रहा है...?
नौकर - मुझे टाइम देखना नहीं आता...
सेठ - अच्छा कोई बात नही...
यह देखकर बताओ कि बड़ी सूई कहां है और छोटी सूई कहां है?
नौकर - दोनों सूइयां घड़ी में हैं...
नौकर - मुझे टाइम देखना नहीं आता...
सेठ - अच्छा कोई बात नही...
यह देखकर बताओ कि बड़ी सूई कहां है और छोटी सूई कहां है?
नौकर - दोनों सूइयां घड़ी में हैं...