कभी किसी अंधे का
मजाक ना बनाएं ।।
एक अंधा आदमी एक फाइव स्टार होटल में गया !
होटल मैनेजर ने उससे पूछा :- ये हमारा मीनू है, आप क्या लेंगे सर?
अंधा आदमी :- मैं अंधा हूं, आप मुझे अपनी किचन से, चम्मच को आपके खाने के आइटम में डुबोकर ला दें, मैं उसे सूंघ कर, ऑर्डर कर दूंगा!
मैनेजर को यह सुनकर बड़ा ही आश्चर्य हुआ, उसने मन ही मन में सोचा कि कोई आदमी सूंघकर कैसे बता सकता है कि हमने आज क्या पकाया है !
मैनेजर ने जितनी बार भी, अपने अलग-अलग खाने के आइटम में चम्मच डुबाकर अंधे आदमी को सुंघाई अंधे ने सही बताया कि वो क्या है और सूंघ कर ही खाने का ऑर्डर किया !
हफ्ते-भर यही चलता रहा।
एक अंधा आदमी एक फाइव स्टार होटल में गया !
होटल मैनेजर ने उससे पूछा :- ये हमारा मीनू है, आप क्या लेंगे सर?
अंधा आदमी :- मैं अंधा हूं, आप मुझे अपनी किचन से, चम्मच को आपके खाने के आइटम में डुबोकर ला दें, मैं उसे सूंघ कर, ऑर्डर कर दूंगा!
मैनेजर को यह सुनकर बड़ा ही आश्चर्य हुआ, उसने मन ही मन में सोचा कि कोई आदमी सूंघकर कैसे बता सकता है कि हमने आज क्या पकाया है !
मैनेजर ने जितनी बार भी, अपने अलग-अलग खाने के आइटम में चम्मच डुबाकर अंधे आदमी को सुंघाई अंधे ने सही बताया कि वो क्या है और सूंघ कर ही खाने का ऑर्डर किया !
हफ्ते-भर यही चलता रहा।
अंधा सूंघकर, ऑर्डर देता और खाना खाकर चला जाता !
एक दिन मैनेजर ने, अंधे आदमी की परीक्षा लेने की सोची कि यह सब एक अंधा आदमी सूंघकर कैसे बता सकता है ?
मैनेजर किचन में गया और अपनी पत्नी मीना से बोला कि, तुम चम्मच को अपने होठों से गीला कर दो !
मीना ने चम्मच को अपने होठों पर रगड़ कर चम्मच मैनेजर को दे दी!
मैनेजर ने वो चम्मच अंधे आदमी को ले जा कर दी और बोला, बताओ आज हमने क्या बनाया है?
अंधे आदमी ने चम्मच को सूंघा और बोला :-
.
.
एक दिन मैनेजर ने, अंधे आदमी की परीक्षा लेने की सोची कि यह सब एक अंधा आदमी सूंघकर कैसे बता सकता है ?
मैनेजर किचन में गया और अपनी पत्नी मीना से बोला कि, तुम चम्मच को अपने होठों से गीला कर दो !
मीना ने चम्मच को अपने होठों पर रगड़ कर चम्मच मैनेजर को दे दी!
मैनेजर ने वो चम्मच अंधे आदमी को ले जा कर दी और बोला, बताओ आज हमने क्या बनाया है?
अंधे आदमी ने चम्मच को सूंघा और बोला :-
.
.
.
.
ओह माय गॉड!
मेरी क्लासमेट मीना यहां काम करती है!
मैनेजर बेहोश!!"
.
ओह माय गॉड!
मेरी क्लासमेट मीना यहां काम करती है!
मैनेजर बेहोश!!"